चीन की भाषा बोल, भारतीय सेना का मनोबल गिरा रहे हैं राहुल गांधी : नड्डा

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जवानों पर विवादित बयान देकर भाजपा को अपने ऊपर हमला करने का मौका दे दिया है और भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम करता है।
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है। भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है। जब-जब देश पर संकट आया, भारतीय सेना मुस्तैदी के साथ देश की सुरक्षा में लगी रही। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। हम जानते हैं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास ने किस तरह से आर्थिक मदद और फंडिंग दी है। शायद यही वजह है कि राहुल गांधी बार-बार चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।
नड्डा ने आरोप लगाया कि जब भारतीय सेना डोकलाम में थी, तब राहुल गांधी ने चुपचाप चीनी दूतावास में चीन के अधिकारियों से मुलाकात की थी। हम यह भी जानते हैं कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा पर सवाल उठाए थे। इससे साबित होता है कि वह भारत की भाषा नहीं बोलते हैं। वह वही भाषा बोलते हैं जो पाकिस्तान बोलता है। मैं ऐसे बयानों की निंदा करता हूं, यह देश के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *