लातेहार जिले में हस्त शिल्प मेले का आयोजन होना बड़ी बात : विधायक
लातेहार : जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला का उदघाटन शनिवार की शाम स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम व जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीताकर कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि संस्था के द्वारा लातेहार जिले में इस तरह के मेले का आयोजन होना बड़ी बात है। मेले में राज्यों के हस्त शिल्प द्वारा बनाये गए सामग्री का संग्रह हमलोगों को देखने व खरीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जो सामान हमें दूर से दिखाई पड़ती थी, वह अब लातेहार जिले में खरीद सकते हैं। जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत संस्कृति को बचाने को लेकर मेले का आयोजन करना काफी सराहनीय कार्य है। भारतीय व राष्ट्रीय चीजों को बढ़ावा देने से यहां की संस्कृति बचाने का कार्य किया है। मेला के व्यवस्थापक हितेश कुमार पाठक ने बताया की हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कंस्यूमर 17 दिसंबर से 2 जनवरी 2023 तक इंडोर स्टेडियम भारत भवन के सामने मैदान मे लातेहार में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 60 से 65 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश,मेरठ के खादी के कपड़े, पानीपत का पर्दा, किचन वैयर, कोलकाता हैंडलूम के कपड़े, बनारसी साड़ी, भागलपुर सूट, ड्रेस, मैटेरियल, राजस्थानी अचार ,उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट, डॉर्मेट कालीन, लेडीज पर्स, लुधियाना कॉटन, सॉक्स ज्वाला खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां खुर्जा की क्रॉकरी ब्रांडेड पेंट, सर्ट ,बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियां, जयपुर माउथ फ्रेशनर बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने व महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग में आने वाले सामानो की खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है। इस मौके पर युवा नेता अंकित पांडेय, सुनील कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, दीपक प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।