डीएलएसए ने किया प्रदर्शनी का आयोजन
लातेहार: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के निर्देश पर गुरूवार को संविधान सप्ताह के तहत प्राधिकार के कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्राधिकार के द्वारा किए गये कार्यो की पेपर कटिंग, प्राधिकार के कार्यो से संबधित पर्चे एवं पुस्तिका प्रदर्शित की गई। प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने मौके पर नालसा एवं झालसा के द्वारा चलायी जा रही कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रदर्शनी में व्यवहार न्यायालय में कार्यरत कई अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के बाद पीएलवी के द्वारा एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

