अफीम व गांजा की खेती करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का डीसी ने दिया निर्देश
खूंटी: जिले में अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गई है। संबंधित सीओ और थानाप्रभारी को छापेमारी कर अफीम की खेती को नष्ट करने और संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बुधवार को समाहरणालय में उपयुक्त शशिरंजन ने एनसीकोर्ड से संबंधित सभी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रतिवेदनों के बिंदुओं की समीक्षा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रत्येक दिन छापामारी एवं अवैध अफीम का विनष्टीकरण करने व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कि हरेक दिन का प्रतिवेदन ज़िला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला स्तरीय छापामारी गठन कर अचौक छापामारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अवैध मादक द्रव्य के कारोबार में संलिप्त मुख्य अभियुक्त को चिन्हित कर उनके विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं के तहत निरुद्धात्मक की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वन भूमि पर यदि अवैध अफीम की खेती हो रही हो तो संबंधित संदिग्ध व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं पर वन प्रमंडल पदाधिकारी,खूंटी कांड दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक,एनसीसी,सभी अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम का अवैध अफीम व गांजा की खेती का विनष्टीकरण एवं तस्करी करने वालों का विरुद्ध तीव्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।