पीएम मोदी को हनुमान जी के भक्तों ने करारा जवाब दिया : पवन खेड़ा

नई दिल्ली : कर्नाटक विधान सभा चुनाव में दमदार जीत की ओर बढ़ती रही है। वहां कांग्रेस की सरकार बननी तय है। इस शानदार प्रदर्शन से एक ओर जहां कांग्रेसी खेमा गदगद है। वहीं, बीजेपी ने दबी जुबान से अपनी हार मान ली है। कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा। हम देखेंगे, कहां कमी रह गई। हम आगे बढ़ेंगे और लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे। बोम्मई ने पार्टी को फिर से संगठित करने की बात भी कही।
गदा के साथ राहुल की तस्वीर
इस बीच इंडियन यूथ कांग्रेस, इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास सहित कई कांग्रेस समर्थकों ने राहुल गांधी का भगवान हनुमान की गदा के साथ वाला वीडियो/तस्वीरें शेयर की।
कांग्रेस के इस जबरदस्त प्रदर्शन पर पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस तरह के चुनाव परिणाम रातों-रात नहीं आते। इसकी शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से हुई और इसका समापन 5 गारंटी कार्ड के साथ हुआ। पीएम मोदी को हनुमान जी के भक्तों ने करारा जवाब दिया है। लोगों ने उस नरेटिव को खारिज कर दिया जहां भगवान को ‘बजरंग दल’ के स्तर पर लाने की कोशिश की गई थी। खेड़ा ने कहा कि ‘बजरंग दल की तुलना ‘बजरंगबली’ से करेंगे तो यही हश्र होगा।
मोदी जी की हार: बघेल
कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं। मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है। बजरंगबली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और बीजेपी सरकार वहां से निपट गई।
दक्षिण भारत भाजपा मुक्त हो गया
उन्होंने आगे कहा की हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है। जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है।
राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से माहौल बना
राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत ने भी कर्नाटक चुनाव परिणाम पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *