पिछड़ों की हकमारी के खिलाफ17 नवंबर को आजसू पार्टी का राज्यव्यापी आंदोलन
रांची: पिछड़ों की हकमारी के खिलाफ आजसू पार्टी कल राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। कल होने वाले आंदोलन को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि निकाय चुनावों में ओबीसी के हितों को लेकर सरकार से अविलंब हक और अधिकार सुनिश्चित कराने की मांग के साथ कल सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक आंदोलन करेंगे तथा ज्ञापन सौंपेंगे।
डॉ. भगत ने कहा कि इसी वर्ष मई महीने में बिना ओबीसी आरक्षण के झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। ऐसा झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ। आजसू पार्टी का मानना है कि यह स्थिति पैदा करने के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार है। इन चुनावों में ओबीसी को उनका हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार कभी गंभीर और संवेदनशील नहीं रही। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद ओबीसी के साथ भेदभाव करते हुए जिलों में निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
यानी पंचायत और नगर निकाय में प्रतिनिधित्व करने का जो भी मौका था उसे छीना जा रहा है। इस हकमारी के खिलाफ पिछड़ों में सरकार के खिलाफ रोष है। पिछड़ा वर्ग के इस रोष से और प्रतिनिधित्व तथा भागीदारी के सवाल पर आजसू पार्टी लगातार आवाज उठाती रही है। इसी अभियान के तहत कल सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।
इसी क्रम में कल आजसू पार्टी की रांची जिला इकाई के सभी नेता, केंद्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर मोराबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन कूच करेंगे।