सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करके इधर – उधर फेंक देना भूमि जल एवं पर्यावरण के लिए घातक : डॉ ब्रजेश
राँची: राँची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा क्लीन इण्डिया -2.0 के अंतर्गत हातमा बस्ती में स्वच्छता ड्राइव एवं सिंगल प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक के कचरे को उठाने का कार्यक्रम आयोजित एवं पूरे बस्ती में जागरुकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पूरे देश में अक्टूबर माह में क्लीन इण्डिया -2.0 आयोजित कर स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छता ड्राइव एवं सिंगल प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक कचरा को उठाकर उचित स्थान पर रखने का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सिंगल प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक का प्रयोग करके इधर – उधर फेंक देना भूमि, जल एवं पर्यावरण के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत एन एस एस के प्रत्येक स्वयंसेवक को डेढ़ किलोग्राम (1.5) प्लास्टिक युक्त कचरा संग्रह करके उसे उचित स्थान पर जमा करना है ।
आज के स्वच्छता ड्राइव एवं प्लास्टिक कचरा उठाने का कार्यक्रम में एन एस एस के 45 स्वयंसेवकों ने पूरे हातमा बस्ती में पूरी साफ – सफाई की।स्वच्छता शपथ एवं जागरूकता रैली भी आयोजित कर बस्ती में रहने वाले नागरिकों को स्वच्छता से होने वाले फायदे भी बताया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद, रोहित राज, अमन , दीक्षा, पूनम, उज्ज्वल , चैताली, रोहित, श्रद्धा, नैंसी, सौरभ, शुभम आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।