ईडी ने पंकज मिश्रा के 10 बैंक खातों में जमा 10 करोड़ से ज्यादा राशि को किया फ्रिज
रांची : प्रवर्तन निदेशालय झारखण्ड में अवैध खनन मामले में नए-नए खुलासे कर रहा है.ईडी ने पंकज मिश्रा के 10 बैंक खातों में जमा 10 करोड़ से ज्यादा राशि को फ्रिज किया है. ईडी की छापेमारी में पंकज मिश्रा के परिसरों में एक पासबुक वाला सीलबंद लिफाफा और दो हस्ताक्षरित चेक बुक बरामद किया है. इसके अलावा 31 ब्लैंक चेक बरामद हुए, जो बैंक ऑफ इंडिया, साहिबगंज में गंगाप्रसाद शाखा के साथ हेमंत सोरेन के नाम पर 0004720 से सभी खाता संख्या XXXXXXXX0003422 से संबंधित हैं. ईडी ने इस बारे में कोई और टिप्पणी नहीं की है.
एजेंसी ने दो सेटों में जमाओं का 11 साल का विश्लेषण प्रस्तुत किया- पहला नकद के माध्यम से जमा, और दूसरा चेक और आरटीजीएस और अन्य के माध्यम से जमा. वित्त वर्ष 2012-13 से 2022-23 की अवधि को कवर किया गया है. विभिन्न स्रोतों से नकद जमा के माध्यम से पंकज मिश्रा को 1.60 करोड़ रुपये मिले और नकदी के अलावा अन्य बैंकिंग चैनलों के माध्यम से उन्हें 851 करोड़ रुपए मिले. इस प्रकार 10 वर्षों में उन्हें इस तरह के जमा के माध्यम से 10 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए.