उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सके। आगे उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के उदेश्य से जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है।
इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सुगम रूप से आभा कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाएं जाय। उपायुक्त ने अपनी उपस्थिति में मरीजों का पंजीकरण कराया और उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।
इसके साथ ही ओपीडी में ओपीडी सेवा में नेत्र, चर्म, ENT, हड्डी रोग, हेपिटाइटिस बी, सी, रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श ओपीडी का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से इससे अब यहां के आसपास के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि ओपीडी सेवा के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं को भी बेहतर किया जा रहा है। एक्स रे मशीन व अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ तय समय के अनुरूप सभी कार्यो को पूर्ण कर लें। अस्पताल परिसर को स्वच्छ व हराभरा रखने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने निदेशित किया कि अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पौधारोपन एवं साफ-सफाई का कार्य किया जाय, ताकि परिसर का माहौल बेहतर और स्वच्छ बनाया जा सके।
ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देश पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। आज उपायुक्त ने बच्ची से मिलकर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों की टीम बच्ची की इलाज में ‘जुट गई है।
उपायुक्त ने चिकित्सकों को बच्ची की उचित चिकित्सीय उपचार के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि बच्ची को सभी प्रकार की सुविधाएं व सहयोग किया जाय।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अन्य कार्यों की प्रगति व वर्तमान में पूर्ण किये गए कार्य व व्यवस्थाओं से अवगत हुए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों को निदेशित किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है, ऐसे में देखते हुए हम सभी को टीम की भावना से कार्य करने की जरूरत है।
ओपीडी में परामर्श के बाद मरीजों की आवश्यकतानुसार जांच की सुविधा है। ओपीडी परिसर में मरीज के परिजनों के लिए बैठने की सुविधा है।
उन्होंने कहा कि आई केयर वाहन के माध्यम से नेत्र रोगियों को आवश्यकता के अनुसार चश्में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला अंतर्गत सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ऑन व्हील्स का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अनूठी पहल की जा रही है। विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा, ENT, डरमा केयर, आई केयर वाहन के माध्यम से आंखों की जांच एवं दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही ससमय डॉक्टर्स व विशेषज्ञों के परामर्श व स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराए जा रहा है। इस पहल अब आमजनों की सुविधा के मद्देनजर अस्पताल उनके गांव तक पहुंच रहा है।
इस माध्यम से ससमय डॉक्टर्स व विशेषज्ञों से परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

