धर्मांतरण के आरोपी सिमडेगा से कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा पर मुकदमा दर्ज करे राज्य सरकार: दीपक प्रकाश
रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी को भी कटघरे में खड़ा किया और जवाब मांगा।
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में बेतहाशा धर्मांतरण बढ़ा है। सरकार के तुष्टिकरण नीति और वोट बैंक की राजनीति से इसमें लगातार तेजी आई है।
उन्होंने कहा कि गुमला जिलांतर्गत पालकोट थाना के देवगांव बड़का टोली निवासी रश्मि संचिता एक्का ने सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पर उसके भाई का धर्मांतरण करने केलिए दबाव बनाने उसकी मां और उसके साथ सार्वजनिक दुर्व्यवहार करने,गांव में नंगा घुमाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक ने उसकी शिक्षिका की नौकरी भी छुड़वा दी है।
श्री प्रकाश ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार घट रही धर्मांतरण के मामलों से यह स्पष्ट हो गया है कि ये सब राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है जिसमे कांग्रेस पार्टी की बड़ी भूमिका है।
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब आरोपी कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करे।
श्री प्रकाश ने प्रभावित परिवार को सुरक्षा देने और न्याय दिलाने की मांग की।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।