देवघर और चतरा में मतदान के दौरान झड़प

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान चतरा और देवघर में समर्थकों के बीच झड़प हो गई। देवघर में पोलिंग एजेंट ही आपस में भिड़ गए. वहीं चतरा में प्रत्याशियों के समर्थक एक-दूसरे उलझ गए. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया. मोहनपुर प्रखंड के मोरने पंचायत में एक वृद्ध महिला को दिखाई नहीं देता है. जिसको लेकर उनके पोता द्वारा उन्हें मतदान करने के लिए मतदान केंद्र ले जाया गया. वहीं मौजूद पोलिंग एजेंड उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. जिससे बात बिगड़ गयी और पोलिंग एजेंड आपस में ही भिड़ गए. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया. चतरा में वोटिंग के दौरान दो पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद देखते ही देखते मामला हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई और मारपीट हुई. मामला चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के भरही गांव में बनाए गए मतदान केन्द्र की है. हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *