मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी कर रही है वकील राजीव कुमार से पूछताछ
रांचीः मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी दूसरे दिन भी वकील राजीव कुमार से पूछताछ कर रही है। इससे पहले वकील राजीव कुमार का रविवार को मेडिकल टेस्ट सदर अस्पताल में कराया गया था. सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद ईडी की टीम पूछताछ के लिए अपने कार्यालय ले गई थी. जानकारी के अनुसार ईडी उस लिंक की तलाश में है, जिसके जरिये कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल तक अधिवक्ता राजीव कुमार पहुंचे थे. ईडी झारखंड हाईकोर्ट में दर्ज पीआइएल 4290 ऑफ 2021 के बाबत भी जानकारी ले रही है, जिसमें याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा की तरफ से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अमित अग्रवाल पर शेल कंपनियों के जरिये निवेश करने के गंभीर आरोप लगाये गये हैं. इसके अलावा उसमें 32 शेल कंपनियों का भी जिक्र किया गया है. इन सभी पहलुओं पर राजीव कुमार से पूछताछ की जा रही है. ईडी की टीम इस सवाल का जवाब भी चाहती है कि क्या राजीव कुमार हाईकोर्ट में दर्ज पीआइएल के बाबत अमित अग्रवाल से कोई सौदा करना चाहते थे. याचिकाकर्ता शिवशंकर शर्मा को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है. मामले में शिवशंकर शर्मा से भी ईडी पूछताछ करेगी. बंगाल पुलिस ने राजीव कुमार को 13 अगस्त तक रिमांड पर लिया था. वहीं ईडी ने राजीव कुमार को आठ दिनों की रिमांड पर लिया है.