पीएचडी मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर पहुंचे खूंटी,झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत

खूंटी : झारखण्ड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंगलवार को खूंटी पहुंचे. स्थानीय परिसदन में स्वागत में खड़े झामुमो के जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित सभी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.

मंत्री ने परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में शहरी एवं ग्रामीण जलापुर्त्ति योजना की समीक्षा की. साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार काम कर रही है. 2024 तक हर घर में नल से जल योजना को पूरा करने का लक्ष्य है. विभाग इसपर काम कर रही है.  

झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक:

मंत्री ने जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन मजबूती पर निर्देश दिया. जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने जिले में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया. इससे पूर्व मंत्री ने बिरसा मुंडा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर गुलशन सिंह मुंडा, मगन मनजीत तिडू, डिक्शन पुर्ति, भोलानाथ लाल ,महीस गुड़िया, राजन कुजूर,स्नेहलता कंडुलना, मकसूद अंसारी, शुशील पाहन , उषा धान, केन्द्रीय सदस्य हेमन्त टोपनो ,सुशांति कोंनगाड़ी,मोजिर खान, राहुल केशरी, अर्जुन मुंडा,आलोक रितेश डुगडुग,कुँवर सिंह मुंदरी,बिलेन्द्र सिंह,शेख फिरोज,पूनम बरला, गोपाल मुंडा सहित कई झामुमो के कार्यकर्ताओ मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *