खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया योजनाओं का शिलान्यास

रांची: खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने पूरे विधि विधान के साथ किया। जिसमें विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम सोदाग हेठ डहू में रेमिश एक्का के घर से सोमा के घर तक पीसीसी पथ, (768,000/-) विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम गरसुल अंबा टोली में रमेश तिर्की के घर के पास पीसीसी पथ (9,60,000), नगर विकास विभाग के अन्तर्गत रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण से तीन पथ की स्वीकृत सिठियो पंचायत के टंगटंग टोली से डूमर टोली नियर रिंग रोड एवं सिठियो में पीपीसी पथ (1,81,79,000/-), डाहु ढीपा से रिंग रोड एवं रिंग रोड से सिठियो कब्रिस्तान तक बिटुमिनस पथ निर्माण (1,87,95,000/-), लोधमा रोड सिठियो चौक से स्पिलवे सिठियो तक पीपीसी पथ (41,63,000/-), कल्याण विभाग से स्वीकृत सिठियो पंचायत में मुस्लिम अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य (21,56,000/-) एवं ग्राम जमगाई में झारखण्ड सरकार कल्याण विभाग से स्वीकृत अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य (14,00,000/-) की कुल लागत 4,64,21000/- से बनेगा है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, माधो कच्छप, मुखिया पतरस तिर्की, मुखिया बिनीता कच्छप, पंसस शमीमा खातुन, तेलोस्फर मिंज, रेमिश तिर्की, पंसस रोज लकड़ा, अशफाक आलम, शंकर कच्छप, सिठियो अंजुमन सदर, मोo ओबैदुल्लाह, सेक्रेट्री, मोo अमानुल्लाह, खुर्शीद आलम, ओवेस आजाद, इश्तेयाक आलम, इरशाद आलम, दिलदार अंसारी, वसीम अंसारी, सखावत हुसैन, मास्टर मोजिब, अब्दुल सुभान, विजय कच्छप, मनोज धान, बासु खोया, संजय बखला एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *