इचातु में जहरीले सांप ने युवक को घर के अंदर डसा,युवक अस्पताल में भर्ती
दुलमी (रामगढ़) : दुलमी प्रखंड के इचातु ग्राम में शनिवार की सुबह एक जहरीले सांप ने युवक को घर के अंदर डस लिया। इसके बाद युवक के परिजनों ने उसे रामगढ़ सदर अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सांप को घर के अंदर छोड़कर किसी तरह से पकड़ लिया और एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार इचातु निवासी संदीप कुमार पिता बुसु महतो आज सुबह उठकर नित्य क्रिया के बाद ब्रश किया इसके बाद वह घर के अंदर जा रहा था। घर का दरवाजा खुलते ही पहले से घर के अंदर छुपे एक जहरीले सांप ने उसे पैर में डस लिया और पैर में ही लिपट गया। इसे देखकर युवक अचानक घबरा गया और चिल्लाते हुए सांप को पैर से झिड़क दिया। जिससे सांप दूर जा गिरा और घर के अंदर ही किसी कोने में छुप गया। जहरीले सांप द्वारा नशे जाने की खबर पाकर संदीप के परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने जांच के बाद कहा कि समय पर पहुंचने से युवक की जान बच गई और वह खतरे से बाहर हो गया। इधर घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सांप को घर के अंदर ढूंढना शुरू किया तभी देखा कि उक्त जहरीला सांप घर के कोने में डूबता हुआ है जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह से बंद कर दिया। ज्ञात हो कि बरसात आरंभ होते हैं जहरीले सांप बिच्छूओ का निकलना आरंभ हो जाता है जिससे कई लोग सांप और बिच्छूओ के शिकार हो जाते हैं।