काम की खबरः कोविड काल के दौरान रोड टैक्स होगा माफ, स्कूल बस संचालक और बस संचालकों को मिलेगी राहत
15 जुलाई से 14 अगस्त तक रोड टैक्स माफी और कोविड काल के दौरान लगे जुर्माने की माफी के लिए कर सकते हैं आवेदन
रांचीः हेमंत सरकार अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। राहत के साथ नौकरी को पहली प्राथमिकता दे रही है। राहत की बात यह है कि कोविड काल के दौरान रोड टैक्स और जुर्माने की राशि को माफ करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय पिछले कैबिनेट की बैठक में लिया जा चुका था, लेकिन कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के कारण इसे सार्जनिक नहीं किया जा सकता था। अब कोविड काल के दौरान रोड टैक्स और उसी दौरान लगे जुर्माना को माफ करने के लिए परिवहन विभाग ने आवेदन जारी किया है। जारी आवेदन के तहत 15 जुलाई से 14 अगस्त तक रोड टैक्स सहित जुर्माना की राशि की माफी के लिए आवेदन दिया जा सकता है। सरकार के इस निर्णय से बस संचालक, स्कूल बंस संचालक सहित अन्य वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। बताते चलें कि परिवहन विभाग ने कोविड काल के पहले चरण और दूसरे चरण में कोविड से रोकथाम के लिए से राज्य में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी।आवेदन परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।