उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक
लातेहार : जिले में अवैध खनन के रोक थाम को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की तथा स्पष्ट कहा कि जहां भी अवैध खनन की सूचना हो अविलंब कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करें।
बैठक में जिले में अवैध खनन के रोक थाम एवं अवैध ढुलाई पर नकेल लगाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने खनन विभाग एवं टास्क फोर्स कमिटी में शामिल पदाधिकारियों को अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध किए गए कार्यों से संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया।उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने सभी एंट्री व एग्जिट प्वाइंट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे स्थापित करते हुए जिला प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया।
जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर जिले में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच करने को लेकर निर्देशित किया एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित कोयला खनन परियोजना में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त हो रही है टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीटीआर के डायरेक्टर मुकेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

