चाईबासा पुलिस ड्रॉन के माध्यम से कर रही निगरानी
चाईबासा :अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद को सफल बनाने के लिए चाईबासा के सड़कों पर छात्र निकले।पूरे शहर में भ्रमण किया हाथ में तख्ती तथा नारे लगाते हुए शांति पूर्ण बंद का आह्वान करते हुए टाटा कॉलेज, तंबौ चौक, पोस्ट ऑफिस, सदर थाना, कोर्ट परिसर, होते हुए घंटाघर तक भ्रमण किया।
छात्र पूरे शहर में नारे लगाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अग्निपथ योजना का विरोध में आह्वान किया। लोगों ने छात्रों को आते देखकर अपनी अपनी दुकानें बंद रखी।
भारत बंद के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। वहीं एसडीपीओ दिलीप खलखो के नेतृत्व में जगह जगह निगरानी रखी जा रही है चाईबासा पुलिस द्वारा ड्रॉन के माध्यम से भी शहर पर निगरानी की जा रही है।