पुलिस को मिली कामयाबीः पीएलएफआई उग्रवादी अमरू पूर्ति को दबोचा
रांचीः खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआइ उग्रवादी अमरू पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिलीा थी कि वह परिवार वालों ने मिलने घर आया है। इसके पुलिस एक्शन में आ गई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार अमरू पूर्ति पर मुरहू थाना में आठ मामले दर्ज हैं। अमरू 2012में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़ा था। फिलहाल पुलिस उससे हर एंगल से पूछताछ कर रही है।

