इस्लामिक जिहादी कट्टरता एवं हिंसा रोकने हेतु राष्ट्रपति को दिया गया ज्ञापन: विहिप

राँची,:देश में बढ़ रही इस्लामिक जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु झारखंड प्रांत के सभी 24 जिलों के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ٠ बिरेन्द्र साहू ने बताया ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को बताया गया है कि पिछले कुछ समय से झारखण्ड सहित देश के अंदर इस्लामिक कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। विगत वर्ष प्रतिपदा (हिन्दू नव वर्ष), श्री रामजन्मोत्सव, श्री हनुमान जन्मोत्सव सहित कई शोभायात्रा पर पथराव, हमले तथा हत्या की गई। हिजाब विवाद के द्वारा छात्रों के बीच विद्वेष फैलाया गया। नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के बयान को लेकर कानपुर सहित देश के लगभग सभी राज्यों में जुमे की नमाज के बाद हिंदू घरों, दुकानों, वाहनों को आग लगा दी गई। शासकीय संपत्ति एवं मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया। पुलिसकर्मी, एवं मीडिया कर्मियों पर जानलेवा हमला किए गए। अनेक हिंदू लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विदर्भियों के द्वारा हमेशा हिंदू मंदिर, मान बिन्दुओं, देवी देवताओं के बारे में अनर्गल बातें करना, विद्वेश फैलाना एवं सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना इनका चरित्र बन गया है। ऐसे कुकृत्य के कारण देश के हिंदू समाज आहत एवं आक्रोशित है।
झारखण्ड सहित देश के अन्य राज्यों के हिंदू समाज आज ज्ञापन के माध्यम से अपना आक्रोश प्रकट करते हुए महामहिम को कहा गया कि विगत जुम्मे का नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाइयों को पहचानकर रासुका के तहत कार्रवाई करने, आगे से उन्मादी मस्जिदों एवं मदरसों की निगरानी रखने, मौलवीओं व अन्य के जहरीली भाषण देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, उन्मादी भीड़ निकलने वाले मस्जिदों व मदरसों के एनआईए से जांच कराने, जेहादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने तथा अल्पसंख्क हो गए हिंदू क्षेत्र एवं हिंदुओं की सुरक्षा प्रदान करने हेतु उचित आदेश-निर्देश दिया जाय।
झारखण्ड की राजधानी रांची में भी आज ज्ञापन उपायुक्त के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, मंत्री चंद्रदीप दुबे, विभाग सेवा प्रमुख रवि शंकर राय, नगर सेवा प्रमुख अधिवक्ता नागेद्र शुक्ला एवं राम नगर संयोजक अमित केसरी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *