राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तीन दिन झारखंड में, संगठन को देंगे नई धार

रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार से अगले तीन दिन तक झारखंड में रहेंगे। वे सोमवार को अपराह्न तीन बजे पलामू पहुंचेंगे। इस बीच राजद सुप्रीमो झारखंड में पार्टी को नई धार भी देंगे। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की हौसलाआफजाई भी करेंगे। बताते चलें कि लालू प्रसाद आठ जून को पलामू की अदालत में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेश होंगे। लालू प्रसाद के आगमन को लेकर पार्टी की ओर से स्वागत की तैयार की गई है। वे पलामू के सर्किट हाउस में तीन दिनों तक ठहरेंगे। राजद नेता संजय यादव ने बताया कि राजद अध्यक्ष इस दौरान कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई नेताओं से मिलेंगे इस दौरान पार्टी के सभी आला नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। वे छह साल बाद पलामू आ रहे हैं। आखिरी बार वह वर्ष 2016 में पांकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बिट्टू सिंह के लिए प्रचार करने आए थे। पांकी ब्लॉक मैदान में लालू यादव की सभा हुई थी। खास बात यह भी है कि झारखंड की राजनीति में राजद की मजबूती का रास्ता बिहारी भाषाई संस्कृति वाले पलामू से होकर ही रांची पंहुचता है। एकीकृत बिहार के समय से ही लालू यादव का शख्सियत पालमुवासियों पर हावी रही है।
आठ जन को कोर्ट में पेश होंगे
राद सुप्रीमो आठ जून को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में वह अदालत के सामने उपस्थित होंगे। वर्ष 1995-1996 में लालू प्रसाद की चुनावी सभा गढ़वा के मैदान में आयोजित की गई थी। मैदान में इतनी भीड़ हो गई थी कि हेलिकॉप्टर के पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर बगल के खेत में चॉपर को उतार दिया गया था। इसी को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर पलामू कोर्ट की ओर से उन्हें अदालत में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *