दो दिवसीय ओल चिकी संथाली भाषा वार्षिक परीक्षा संपन्न

वेस्ट बोकारो (घाटो)। ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी टाटा स्टील फाउंडेशन के तहत ओल चिकी संथाली भाषा वार्षिक 2022 परीक्षा शनिवार एवं रविवार को चार केंद्रो मे लिया गया, जिसमे एक केंद्र ओरियन इंटरनेशनल स्कूल केदला 2 नंबर भी शामिल रहा। इस केंद्र में 80 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों मे ली गई। संथाली,सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान,गणित सहित विज्ञान विषयों का परीक्षा लिया गया। झारखण्ड राज्य में सबसे अधिक बोली जाने वाली ओल चिकी संथाली भाषा है। इस भाषा को रघुनाथ मुर्मू ने सन् 1925 ई. मे बनाया था। जो संथाली समाज को आगे बढ़ाने में जोर मिलता है। लेकिन आज के समय में कहीं ना कहीं यह भाषा लुप्त हो चुकी है। संथाली समाज ने कहा कि स्कूल एवं महाविद्यालों के पाठ्यक्रमों में भी इस भाषा को लागू करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा इस समाज के बच्चे आगे आकर संथाली भाषा का शिक्षा ग्रहण करें। ताकि इसका अस्तित्व बचाया जा सके। भेलगढा, सारुबेडा,डुमरा बेड़ा, केंदवा सहित अन्य जगहों में सेंटर चलाए जा रहे हैं। मौके पर सचिव बसंत कुमार,प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार महतो,केंद्र प्रभारी छोटेलाल मांझी, संथाली शिक्षक छोटेलाल मांझी,राजेश टुडू,सचिव बसंत कुमार,प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार महतो,केंद्र प्रभारी छोटेलाल मांझी तथा सहयोगी बाबूराम मांझी,सुनील बास्के की देख रेख मे दो दिवसीय परीक्षा सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *