उपेक्षा का शिकार भागकोहलिया का वार्ड -14
गणादेश बथनाहा:
फारबिसगंज प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत में एक ऐसा वार्ड भी है जो कि पूर्व के मुखिया द्वारा उपेक्षित व तिरस्कृत रहा है। हवाई अड्डा और फारबिसगंज शहर से सटे इस पंचायत की हर गली में पक्की सड़क मिल जायेगी किंतु वार्ड 14 में आज भी कच्ची सड़क ही विद्यमान है। पंचायत की एक उम्रदराज महिला सबीना बेगम बताती है कि वोट बैंक की राजनीति के कारण अब तक उपेक्षित है यह वार्ड। घर घर इंदिरा आवास का लाभ मिला है लेकिन इस टोला में कच्ची झोपड़ी साफ नजर आ रही है। नव निर्वाचित मुखिया जैबून निशा का घर इसी कच्ची सड़क किनारे अवस्थित है। मुखिया से इस वार्ड के लोगो को उम्मीद है कि सड़क निर्माण इस बार होगा। किन्तु बरसात भी तो नजदीक आ रही है अबकी बार भी कीचड़ को हेलते हुए सड़क पार कर फारबिसगंज आना जाना होगा। मुखिया पति रियाज भाई से इस संबंध में जब पूछा गया कि आप इस प्रखंड के ऐसे मुखिया हैं, जिनका आलिशान दो मंजिला मकान है नई फोर व्हीलर है लेकिन घर तक आने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि चिराग तले ही अंधेरा होता है।