ढोकरा शिल्पकारों का 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
खूंटी: जिले के कर्रा प्रखंड स्थित जरियागढ़ गांव में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित 50 दिवसीय ढोकरा शिल्पकार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 20 शिल्पकारों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिल्पकारों को उनके कौशल में निखार लाना और उन्हें उन्नत तकनीकी उपकरणों का उपयोग सिखाना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को उन्नत टूल किट भी प्रदान किए गए, जिससे वे अपने शिल्प कार्य को अधिक कुशलता और उत्पादकता के साथ कर सकें। समापन समारोह में जिला उद्यमी समन्वयक आतेन विश्वासी टोपनो, प्रखंड उद्यमी समन्वयक संतोष कुमार सोनी, जगरनाथ साहू और प्रकाश महाराणा समेत सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।