बिहार में अग्निपथ पर बवाल 362 ट्रेन कैंसिल रद्द

पटनाः बिहार में हुए अग्निपथ स्कीम को लेकर हुए बवाल के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। यात्रियों की सुरत्क्षा और ट्रेन को नुकसान नहीं हो इसके लिए 362 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने रविवार को दी। इसमें पटना के साथ ही दानापुर, पाटलिपुत्रा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, समस्तीपुर, गया सहित बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाले और यहां से गुजरने वाली सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के तहत चलने वाली पैसेंजर्स ट्रेनें भी शामिल हैं।
रद्द होने वाली ट्रेनों में पटना से खुलने वाली 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस, पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुणे-दानापुर एक्सप्रेस कई ट्रेनें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *