जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 34 प्रशिक्षणार्थियों का मिला प्रशिक्षण

खूंटी: बैंक ऑफ इंडिया, आर.सेटी. खूंटी द्वारा आयोजित खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 34 प्रशिक्षणार्थियों का एक माह का महिला दर्जी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारीश्रीमती युनिका शर्मा, निदेशक, आर.सेटी जशन कुजूर, डीपीएम, जेएसएलपीएस श्री गौरव जायसवाल एवं श्रीमती बिनीता बरला उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान बने विभिन्न प्रकार के वस्त्रों को देख कर कहा कि ये बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण था और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत मददगार साबित होंगे।
इस अवसर डीपीएम, जे.एस.एल.पी.एस. ने प्रशिक्षणार्थियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद अपने काम को भी आगे भी बढ़ाएं है और स्वावलंबी भी बनने का प्रयास करें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि ऐसे उत्पादों को न सिर्फ स्थानीय बाजार में बल्कि खूंटी जिले के हर प्रखंड में स्थापित “पलाश मार्ट” में भी उत्पादों की बिक्री किया जा सकता है।
मौके पर निदेशक, आर.सेटी.खूंटी ने कहा कि यदि इस प्रशिक्षण के बाद किसी को ऋण की जरुरत है तो उन्हें बैंक के द्वारा ऋण भी प्रदान कराने का आर.सेटी. खूंटी पहल करेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर से आईं प्रशिक्षिका श्रीमती अंजना देवी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों के कटिंग एवं सिलाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षिका द्वारा शर्ट, पैंट, कुर्ता, पायजामा, ब्लाउज, नाईटी, पेटीकोट, फ्राॅक आदि के विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क और आवासीय था। सभी प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण में भरपूर समय दिया। इस दौरान क्षेत्र भ्रमण के लिए सभी प्रशिक्षुओं को जे.एस.एल.पी.एस. से जुड़े प्रशिक्षण संस्थान शाही एक्सपोर्ट्स, कांठीटांड, रांची ले जाया गया, जहाँ प्रशिक्षुओं ने उस संस्था में चल रहे वस्त्रों के कटिंग एवं सिलाई का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षण का मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण श्री पी.के.सिंह देव एवं श्रीमती विद्या रानी शुक्ला के द्वारा किया गया। इस दरम्यान उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण के बारे में व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी ली।
पाठ्यक्रम समन्वयक श्री संजय कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय से जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमुखतः एक सफल उद्यमी बनने के गुण, बाजार प्रबंधन, समस्या समाधान, बैंकिंग, विभिन्न सरकारी बैंक संबंधी योजनाओं और कौशल विकास सहित टनय पहलुओं से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में संकाय सुशील कुमार, संकाय संजय कुमार, सहायक सतनाम कंडूलना, सहायक निर्मल हेमरोम तथा जितेंद्र महतो ने भी अहम् भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *