ईडी की छापेमारी में तीन करोड़ बरामद
रांची: शुक्रवार को ईडी ने रामगढ़,हजारीबाग में एक साथ 14 जगहों पर छापेमारी जारी है। अबतक तीन करोड़ रुपए मिलने की सूचना है।इनमें से एक हजारीबाग के पेलावल रोड़ निवासी कोल व्यापारी इजहार अंसारी के यहाँ भी छापेमारी जारी है। ईडी ने सुबह 7.30 बजे ही उनके मकान को अपने कब्जे में लेकर सर्च करना शुरू किया है।बताते चलें की इजहार अंसारी का संबथ निलंबित पूर्व आईपीएस पुजा सिंघल के साथ भी रहा है।

