प्रभु के नाम में 2000 बच्चे एक साथ हुए इकट्ठा, बिशप थियोडोर ने कहा प्रभु येसु आपके दिल में है
रांची:कैथोलिक मैनोरिटी स्कुल इन्स्टीट्यूट, डाल्टेनगंज धर्म प्रांत के सभी कैथोलिक ईसाई बच्चों के लिए तीन दिवसीय क्रुसवीर सेमिनार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 28, 29 और 30 नवंबर 2024 डाल्टनगंज धर्मप्रांत के पासटरल सेन्टर साधना सदन मे सम्पन्न हुआ।
पूरे डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के 36 विद्यालय के बच्चों ने जोरशोर से इस सम्मेलन में भाग लिया। यह धार्मिक कार्य कर्म तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इसके पूर्व प्रत्येक विद्यालय में एवं तीनों भिखारियेट में अलग-अलग स्थानों में क्रुसवीर सेमिनार आयोजित किए जाते हैं तब पुरे भिखारियेट/ Zone/ Deanary के बाद धर्म प्रांतीय अधिवेशन रखा जाता है।
अन्य वर्षों के अपेक्षा इस बार बच्चों में ज्यादा उत्साह देखने को मिला, क्योंकि गत वर्ष कोरोना के कारण यह सम्मेलन आयोजित नहीं हो पाया था। इसलिए बच्चे काफी उत्सुक थे, बच्चों कि कुल संख्या लगभग 2000 और अनुप्रांदाताओ की संख्या 80 थी।
यह धार्मिक सम्मेलन का उद्देश्य बच्चों का धार्मिक महत्व को समझना और येसु ख्रीस्त के बताए मार्ग अपनाकर दया, क्षमा, और नम्रता सेवा भाव पैदा करना। मुख्य वक्ता फा० अमित खाखा संत मरियम विद्यालय के प्रधान अध्यापक, और फा० अनुज सोरेन रांची महाधर्म प्रांत के पुरोहित ने कलीसिया में क्रुसवीर बच्चों कि क्या भुमिका होना चाहिए, माता पिता, समाज एवं कलिसीया अच्छा नमुना बन कर जीने के अर्थ को समझाया गया।
डाल्टेनगंज धर्म प्रांत के बिशप थेयोदोर मसकारेनहस एस एफ एस के नेतृत्व में यह धार्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को संपन्न करने में कई लोगों का योगदान रहा कुछ स्कूल चावल दाल कुछ राशि दिए, श्री राम चन्द्र सिंह जी ने मोबाइल टोइलेट कि व्यवस्था कराई। इस प्रकार सब लोगों ने अपना योगदान दिया ताकि यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। सभी बच्चों सभी कार्यकलापों में बढ़ चढ़ कर भाग लिए । उनका जोश देखते ही बनता था। कई तरह के प्रतियोगिता के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बखूबी से भाग लिया। इस प्रकार तीन दिन यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बिशप स्वामी के अलावा डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के क्रूसवीर बच्चों के आध्यात्मिक सलाहकार फादर बलबीर टोप्पो, साधना सदन पास्टरल सेंटर के निदेशक फादर यशवीर CMF, फादर किशोर एस जे, बियानी भवन माइनर सेमिनरी के निदेशक फादर एंथनी एस एफ एक्स,फादर रोशन ,फादर हेमंत टोप्पो और तीनों दिन के वक्ता गण, 15 धर्म बहनें 80 शिक्षक गण उपस्थित थे।