धर्मगुरुओं के रक्तदान-महादान शिविर में जमा 19 यूनिट ब्लड सदर अस्पताल को
रांची: हिंदपीड़ी में बुधवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानिया फोरम रांची (झारखंड) इकाई द्वारा एवं रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें विशेष रूप से रांची शहर के ओलमा और खुतबा के ईमामों ने रक्तदान किया. अबू बक्र मस्जिद के इमाम और खतीब मौलाना दानिश अब्दुल्लाह नदवी, बड़ी मस्जिद मरकज़ के इमाम मौलाना जावेद नदवी, ऑल इंडिया पाया में इंसानियत झारखंड के प्रभारी मौलाना इमरान नदवी, मस्जिदे हीरा के हाफिज जुबैर अहमद, पथल कुदवा मस्जिद के इमाम कारी अब्दुल हफीज साहब, राईन मस्जिद के इमाम मौलाना हस्सान नदवी, कारी आरिफ हुसैन धुर्वा, मुख़बधिर साकिब बिन मुफ्ती अतीकुर रहमान कासमी और समाज के अन्य प्रमुख लोगों ने रक्तदान किया।
आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रांची इकाई के संयोजक मौलाना दानिश अब्दुल्लाह नदवी ने ऑल इंडिया पयाम इंसानियत के लक्ष्य और उद्देश्यों का वर्णन करते हुए कहा कि इस आंदोलन के संस्थापक हजरत मौलाना सैयद अबुल हसन अली नदवी थे,इसकी शुरुआत 1974 में इलाहाबाद से हुई और इस आंदोलन द्वारा देश की अखंडता और गंगा जमनी सभ्यता को बचाने और इंसान के अंदर इंसानियत पैदा करने और इंसान के दर्द को समझने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
मुफ्ती तलहा नदवी ने आंदोलन पर हम इंसानियत के काम की उपयोगिता और महत्व बताते हुए कहा कि इस काम का मकसद नफरत की आग को बुझाकर प्यार और भाईचारे का दीपक जलाना है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लहू बोलेगा के नदीम खान एवं उनकी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक (एफ एंड ए) श्रीमान देबाशीष महापात्रा उपस्थित थे।
वहीं कार्यक्रम में हिंदपीड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा और छोटा बाबू भी शामिल हुए. वहीं, मास्टर अब्दुल रहमान, मुहम्मद फ़िरोज़ और मुहम्मद एज़ाज़, मस्जिद अबू बक्र के अध्यक्ष, हाजी फ़िरोज़ जमीयत-उल-राईन के अध्यक्ष, मिल्लत के अध्यक्ष मुहम्मद जावेद का भी भरपूर समर्थन मिला पंचायत, सूफी पंचायत के अध्यक्ष मनव्वर हुसैन उर्फ भुट्टो, इकरा मस्जिद के खतीब मुफ्ती मुहम्मदुल्लाह कासमी, मुहम्मद तनवीर, मुहम्मद आसिफ और सदर अस्पताल रांची की पूरी टीम इस शिविर में अंत तक उनकी कड़ी मेहनत के लिए बेहद आभारी है।
लहू बोलेगा के द्वारा सम्मानित अतिथियों को शॉल पहनाकर स्वागत किया गया वही जुमा में रक्तदान के रिवाज़ को तेज करने पर बयान देने पर 6 सम्मानित जिम्मेदार में बड़ी मस्ज़िद, छोटी मस्ज़िद और अबूबकर मस्ज़िद के ख़ातिब और उनके जिम्मेदार को शॉल पहनाकर आभार प्रकट किया गया।
आयोजक द्वारा सभी रक्तदाताओं को सेब, रसगुल्ला, केला,पानी,जूस भी दिया गया।
लहू बोलेगा के डॉ इक़बाल हुसैन,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, मो जुनैद,साज़िद उमर,मो फहीम,जावेद खान, ज़ुबैर खान,मो सुल्तान, जमील गद्दी,ख़ालिद उमर शामिल थे।