राष्ट्रीय लोक अदालत में 11 हजार वादों का हुआ निपटारा

लातेहार:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्रधिकार के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यावहार न्यायालय लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।*
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, उपायुक्त-सह-उपाध्यक्ष श्रीमती गरिमा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जो वाद वर्षों तक चलता है उसका निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से तुरंत किया जा सकता है। वादों के निपटारा के लिए सबसे सुगम मार्ग है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक वाद को चलाने से बचना चाहिए। लबंे समय तक वाद को चलाने के बाद जो न्याय मिलता है, उससे ज्यादा अच्छा और समझदारी वाद को लोक अदालत के माध्यम से खत्म करने में है। उन्होंने विभिन्न वभागों से आये अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकार के गाइडलाइन को फाॅलो करते हुए ज्यादा से ज्यादा वादों का निपटारा करायें साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि दूर दुरस्त-गांव से आये गरीब और मजबूर लोगों को रहत देने का काम करें। लोक अदालत में आये लोगों के वादों का निपटारा कर के ही वापस भेजें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह ने कहा कि जनता यह कोशिश करें कि उनका वाद लोक अदालत के माध्यम से खत्म हो। इससे उनके समय और पैसे की बचत होगी। बचत किये हुए पैसे से वह अपने अन्य कार्य को कर सकते हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों, बैंक कर्मियो, विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं आम जनता से ज्यादा से ज्यादा वादों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से कराने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान न्यायाधीश, कुटूम्ब न्यायालय श्री राजीव आन्नद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, सीजेएम अब्दूल नसीर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने लोगांे को लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया।

राष्ट्रीय लोक अदालत 02 करोड़ रूपये का हुआ सेटलमेंट
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 11 हजार सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वादों में लगभग 02 करोड़ का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा 66 लाख रूपये का परिसंपति का वितरण किया गया।

इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दूबे, सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी उत्कर्ष जैन, अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए श्री प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, एलएडीसी के अधिवक्ता राजेश कुमार, बार एसोसिएशन लातेहार के सदस्य, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण, एवं पीएलवी के सदस्य, बैंक कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में वादकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय ने किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *