राज्य सेवा के 11 अफसर बनेंगे आइएएस , 33 अधिकारियों की सूची लेकर दिल्ली गये अफसर
रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन मिलेगा. यूपीएएसी के द्वारा भेजी गयी रिक्तियों के विरूद्ध झारखंड सरकार ने अधिकारियों की सूची तैयार की है. इनमें 33 अफसरों के नाम अंतिम रूप से फाइलन किया गया है, जिनमें से 11 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन दिया जायेगा. नियमों के अनुसार एक पद के लिए तीन अधिकारियों के नामों पर विचार होता है. इस तरह 33 अधिकारियों की सूची तैयार हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में चयनित अधिकारियों की सूची की स्वीकृति दे दी गयी है.कार्मिक विभाग के अफसर इन सूची को लेकर नई दिल्ली रवाना हुए हैं. वहां कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार व यूपीएएसी बोर्ड के समक्ष फोल्डर को रखा जायेगा. प्रमोशन देने के लिए यूपीएएसी अलग से तिथि निर्धारित करेगा. बोर्ड की बैठक की जायेगी. किसी तरह का कोई क्योरी होगा तो फिर से झारखंड सरकार से इस पर जवाब मांगा जायेगा. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अनुसार इसमें वक्त लगेगा. जनवरी 2024 तक इस पर फैसला हो जायेगा.