जिला कृषि पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने किया काजृ बागान‌ का किया निरीक्षण

जामताड़ा: उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद जामताड़ा के निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी सह जिला उद्यान पदाधिकारी रंजीत मंडल तथा अंचलधिकारी नाला सुनिता किस्कू ने संयुक्त रूप से डारर स्थित काजू बागन‌ का स्थल निरीक्षण किया | इस क्रम में पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों वहां के ग्रामीणों किसान मित्र जनप्रतिनिधि से पुछताछ की | पदाधिकारियों ने पुछताछ के आधार पर बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि दांग नंबर 1757 में काजृ बागान‌ कुल 94.59 एकड़ जमीन पर स्थित है | वर्तमान में काजृ फलकर सैरात की स्थिति अच्छी है | मौजा डारर के ग्रामीणों तथा कृषक मित्रों आदी के द्वारा पुछताछ के क्रम में बताया गया कि काजृ बागान‌ में वर्ष 2021 को आग लगने के बारे में पूछने पर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पेड़ से झड़ कर जो पता नीचे गिरता है उसमें कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीडी‌ पीने के क्रम में गिरे हुए पत्ते पर आग लगा होगा जिसमें सिर्फ पत्ता चला था एवं कुछ पेड़ लगभग 8-10 झुलसे थे एवं किसी प्रकार का काजृ पेड़ को कोई क्षति नहीं पहुंची है | पुछताछ के क्रम में ग्रामीणों द्वारा बताया गया की सुरक्षा हेतु घेराबंदी किया जा सकती है एवं काजृ प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जा सकती है जिससे रोजगार का स्त्रोत एवं सरकार को राजस्व की प्रसि हो सकती है काजृ बागान‌ की देखभाल हेतु उक्त बागन‌ में पहरी‌ प्रतिनियुक्ति की जा सकती है| पदाधिकारियों द्वारा यह‌ भी बताया गया कि जांच प्रितिवेदन उप विकास आयुक्त को समर्पित की जाएगी | इस अवसर अवसर पर स्थल निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी निमाई‌ देवांसी सीआई‌ शायमसुंदर बेसरा‌ ,बीटीएम अमीर हेम्बेम राजस्व कर्मचारी अरून कुमार दास‌‌ अंचल अमीन प्रवीर राउत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *