पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने खिजरी विधायक राजेश कच्छप से की मुलाकात

नामकुम : पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने खिजरी विधायक राजेश कच्छप के पैतृक आवास लूपुंगटोली में मुलाकात कर तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड विधानसभा में रखने के लिए मुलाकात की। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की मुख्य मांग तीन सूत्री मांगों को विधानसभा सत्र में रखा जाये l जिसमें पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक वर्ष 2016 को नियुक्ति की गई है जिसमें प्रत्येक पंचायत में चार-चार पंचायत सेवक का चयन किया गया है हम सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष 2016 से अपने पंचायतों में सभी तरह के केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं जैसे PMAY G, IAY, SBM सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत कराकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना। मनरेगा कर्मियों को हड़ताल के दौरान जियो टैग करना। मुख्य तीन मांगें :-

  1. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर उचित मानदेय लागु किया जाय।
  2. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को सेवा नियमित किया जाए।
  3. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम को परिवर्तित करते हुए पंचायत सहायक किया जाय।
    खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि बहुत जल्द सरकार तक सभी मांगों को पहुंचाया जायेगा और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। मौके पर प्रतिनिधि मंडल में बिरसा कुमार बेदिया, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष एतवा उरांव, दिलीप कुमार मिर्धा, संजीत प्रजापति, श्याम सुंदर बेदिया, सरिता देवी, राजेन्द्र प्रसाद महतो, अनिता देवी, शीला कुमारी, दुर्योधन नायक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *