रेलवे साईडिंग में फायरिंग करने वाले जोनल कमांडर गिरफ्तार
इस मामले में 5 अपराधकर्मी सहित चार कुख्यात को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
*कंबल में लपेटा हुआ तीन कारबाईन, सेमी ऑटोमॅटिक पिस्टल , पिट्टू बैग, पुलिस की वर्दी, बेल्ट, इनक्लेट, टोपी, पाउच आदि बरामद
रजतनाथ
बोकारो: बोकारो थर्मल थाना अंर्तगत जारंगडीह स्थित सीसीएल के रेलवे साईडिंग एवं खुली खदान में फायरिंग कर पोस्टर चिपकाने के मामले में बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएसपीएम संगठन के जोनल कमांडर रमेश करमाली उर्फ रामाकांतजी उर्फ रामेश्वर व उसके सहयोगी महेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में बोकारो पुलिस कप्तान के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी चंदन झा ने जानकारी दी कि एनएसपीएम के जोनल कमांडर रमेश करमाली व उसके सहयोगी महेन्द्र ठाकुर गोमिया थाना अन्तर्गत छुपे हुए थे। रमेश करमाली के पास से सेमीऑटोमेटिक पिस्टल, 0.9 जिन्दा राउंड दो मैगजीन व एक मोबाईल बरामद की गई। इसके अलावा रमेश करमाली की निशादेही पर पैंक थान क्षेत्र के कलोनिया बस्ती के पास चमगढ़वा नदी के किनारे खेत से मिट्टी हटाकर खोदने पर प्लास्टिक के बोरे में कंबल में लपेटा हुआ तीन कारबाईन, पिट्टू बैग, पुलिस की वर्दी, बेल्ट, इनक्लेट, टोपी, पाउच आदि बरामद की गई। एनएसपीएम संगठन के सक्रिय सदस्य महेन्द्र ठाकुर के पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, मोबाईल व चोरी का एक मोटरसाईकिल बरामद की गई।
पुलिस कप्तान ने जानकारी दी कि गत 27 दिसंबर 2021 को घटित इस कांड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो-तेनुघाट एंव पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, बोकारो थर्मल के नेतृत्व में छापामारी कर पॉच अपराधकर्मी – अजमत अंसारी, बंटी साव, संजय साव, दीपक कुमार महतो व बीरबल कुमार सिंह को अवैध अग्नेयास्त्र एंव गोली के साथ गिरफ्तार कर 04 जनवरी 2022 को जेल भेज दिया गया है। पुनः 7 मार्च को पुलिस द्वारा गठित टीम के द्वारा एनएसपीएम संगठन के अन्य चार कुख्यात अपराधकर्मी राजकुमार गोस्वामी, राहुल कुमार सिंह, महावीर सोरेन व छोटु मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस तरह इस कांड में अभी तक 11 अपराधकमियों की गिरफ्तारी हुई है। प्रेस वार्ता में गिरिडीह एसडीपीओ सहित छापामारी दल में शामिल अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

