प्रांगण रसोई में श्रद्धा के साथ जुड़कर सेवा कर रहे युवा
प्रांगण रंगमंच द्वारा बड़ी दुर्गा मंदिर में प्रांगण रसोई द्वारा लोगों को कराया गया भोजन
शहर के गण्यमान्य की उपस्थिति में बड़ी संख्या में लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
मधेपुरा :सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच द्वारा प्रांगण रसोई कार्यक्रम में शनिवार को बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रसाद के रूप में खिचड़ी का भोजन कराया गया। शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में शुरू हुए प्रांगण रसोई में मुफ्त में भोजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गण्यमानी सहित आम जन मौजूद रहे। सावित्री नंदा पब्लिक स्कूल सरोपट्टी सिंहेश्वर के डायरेक्टर आमोद कुमार ने भंडारा का खर्च वहन किया। प्रांगण रसोई डॉ. प्रदीप कुमार झा, शांति देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनमोल साह, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर भगत, एसबीआई लाइफ के मैनेजर अभय कुमार, डॉ. सरोज कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि प्रांगण रंगमंच का यह पहल काफी सराहनीय और स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजित होते रहने से सामाजिक सद्भाव और आपसी भाई चारा बढ़ता है। अतिथियों ने कहा कि यह प्रांगण रसोई प्रत्येक शनिवार को निरंतर चलता रहे इसकी कामना करता हूं। एसबीआई लाइफ के मैनेजर अभय कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम है। प्रांगण रंगमंच सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से करता रहा है जो सराहनीय है। प्रांगण रंग मंच के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार परमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रांगण रसोई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजक दिलखुश कुमार, प्रांगण रक्तदाता समूह के प्रबंधक अभिषेक सोनी, शिवानी अग्रवाल ने कहा कि संस्था ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक शनिवार को 10 बजे से 12 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। सचिव अमित आनंद और कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने या परिजन के जन्मदिन, शादी सालगिरह या किसी भी अवसर पर प्रांगण रसोई में सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं। मौके पर संस्था के आशीष सत्यार्थी, अक्षय कुमार, विक्की विनायक, रंजित कुमार, पप्पू कुमार, शिवानी अग्रवाल, मनदीप कुमार, शंकर कुमार, धीरेंद्र कुमार निराला सहित अन्य मौजूद थे। अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने कहा कि इस शनिवार सावित्री नंदा पब्लिक स्कूल के आमोद कुमार के द्वारा खर्च वहन किया गया। 24 जून को प्रो. प्रदीप कुमार झा के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीपी कॉलेज के शुभम राज ने 15 जुलाई को इस कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही है।