युवा शक्ति ही भारत का भविष्य निर्धारित करेगी- राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

पटना: नेहरू युवा केंद्र पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान पटना के सभागार में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गये पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव- 2023 का शुभारंभ माननीय सांसद राज्यसभा विवेक ठाकुर, निदेशक एन आई टी पटना प्रोफेसर पी के जैन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद दास, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रभारी अधिकारी डॉक्टर हिना रानी, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सहायक निदेशक आलोक सिंह, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, डा कामिनी सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस, एनआईटी पटना, नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह, नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के राज्य परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ आदि ने दीप प्रज्वलित करके विधिवत शुरुआत की। जिसका विषय पंच प्रण था जिसके अंतर्गत पांच विभिन्न विधाओं में जैसे पेंटिंग ,कविता लेखन,भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में पटना के युवा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही भारत का भविष्य निर्धारित करेगी एवं विभिन्न व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित कर सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई साथ ही नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में विशेषकर सांस्कृतिक प्रस्तुती दे कर उपस्थित प्रतिभागियों ने सभी अतिथियों एवम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, एम एस एम ई विभाग, के वी आई सी पटना, विभिन्न उभरते स्टार्ट अप के स्टाल्स पर विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शायी गयी थी जिसे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भी सराहा गया। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम कुमारी कौशिकी , द्वितीय अनीश कुमार व तृतीय शिवम जयसवाल पेंटिंग में प्रथम करन कुमार शर्मा,द्वितीय इंशा उज़्मा एवं खुशी तथा कविता लेखन में प्रथम दीक्षा त्यागी द्वितीय नृपेंद्र व तृतीय नीरज कुमार वही मोबाइल फोटो ग्राफी में प्रथम स्थान ऋतु प्रिया , द्वितीय स्थान विवेक कुमार झा व तृतीय स्थान नीतीश कुमार वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान मृदंगम आर्ट स्कूल टीम,द्वितीय मगध महिला कॉलेज टीम व तृतीय स्थान एन आई टी पटना टीम ने प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र पटना के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विभिन्न युवा मंडल सदस्यगण, एन आई टी पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम एनएसएस, एनआईटी पटना के सहयोग से आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *