खूंटी के कुंदरी विद्यामंदिर में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
खूंटी: स्थानीय कुंदरी विद्या मंदिर परिसर में आठ दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राँची , गुमला , खूँटी के युवक युवतियों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने , हर परिस्थितियों से खुश रहना , खुद को ओर समाज को तनाव मुक्त , नेतृत्व करनेकी कला सिखाया गया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक बेबी कुमारी , सोनाराम महतो , तरुण पुरान , राजकुमार साहु , पूजा कुमारी तथा युवाचार्य सनिका उराँव , रेखा कच्छप , आदित्य ,सिमा सिंह , का सहयोग रहा । साथ ही साथ 13 मई 2022 को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस के शुभअवसर पर निम्न कार्यक्रम रखा गया है
- सुबह 10 बजे जन्मदिन उत्सव मनाया जाएगा।
- तथा सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि 28 मई 2022 से युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है ।

