स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

रांची:बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन एवं वनांचल कॉलेज आफ साइंस के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) एम.के. सिंह तथा विशिष्ट तिथि डॉ. आर्या सिंह , डॉ० जगदीश्वर पांडेय , डॉ० एस.बी.पी. गुप्ता, डॉ० जगदंबा सिंह, डॉ० आभा गोस्वामी तथा अतिथि के रूप में मोहम्मद रियाज अहमद, श्याम कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) एम.के. सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, वनांचल कॉलेज आफ साइंस के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद सिंह ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में विस्तृत वर्णन किया | विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री दिनेश प्रसाद सिंह ने ऐसे कार्यक्रम का संचालन हेतु महाविद्यालय को बधाई एवं शुभकामना दी | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुनीता गुप्ता ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व भारतवर्ष के युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करता है तथा भारतवर्ष को 2047 तक विकसित देश बनाने की श्रेणी में पहुंचाने हेतु स्वामी जी का विचार एक प्रेरणा पुंज का कार्य करेगा | इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों से आए हुए अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वामी जी के विचारों तथा उनके दिखाएं मार्गों का अनुसरण करने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया | परिसर में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे जिसमें डॉ० अरविंद सिंह, डॉ० पी.डी. तिवारी, डॉ० उमाशंकर मिश्रा, डॉ० मनीष दुबे, डॉ० अखिलेश तोमर, डॉ० अमित सिंह, डॉ० अमित मिश्रा, कमलेश तिवारी, नीतिश पाठक, अरविंद तिवारी, आनंद कुमार चौबे, जनार्दन शुक्ला, शशिकांत सिंह यादव, अशोक कुमार यादव तथा ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे | बी. एड. , डी. एल. एड., वनांचल कॉलेज आफ साइंस तथा नर्सिंग कॉलेज के छात्र – छात्राओं में सोनी, अंजलि, रीमा, वीरेंद्र, पूजा , अंजनी, अन्चल, प्रियंका, सचिन, गुलाम फिरोज आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा | कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ सुनीता गुप्ता , धन्यवाद ज्ञापन जनार्दन शुक्ला तथा मंच संचालन बी. एड. प्रशिक्षु रविशंकर मेहता एवं अंजली कुमारी के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *