युवा कांग्रेस ने किया यंग इंडिया के बोल सीजन थ्री प्रतियोगिता का विमोचन

पाकुड़: राज प्लस टू रोड स्थित कांग्रेस भवन पाकुड़ में जिला युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया था। जिसमे यंग इंडिया के बोल सीजन थ्री प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। यंग इंडिया के बोल को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुरू किया है। यह भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं। जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक सौरव ने जानकारी देते हुए कहा की जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति का आक्रमण कर रही हैं। उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं। दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं। किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन थ्री भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी घर घर की आवाज बनना चाहती है। भाजपा को विपक्ष में बोलने वाले लोग पंसद नही आ रहे है। सरकार ऐसे लोगों को अन्यथा में ले रही है। जबकि विपक्ष के लोगों की इसी कोई गलत भावना नही है। प्रतिभाशाली युवा इण्डियन यूथ कांग्रेस अथवा झारखंड यूथ कांग्रेस के पेज में जा कर अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते है। 25 अप्रैल तक आवेदन जमा लिया जाएगा। रांची में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में युवा अपने प्रतिभा को प्रदर्शन कर सकते है। जिसमें वक्ता, कवि-व्यंग्य व वाद विवाद प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में बेतहर करने वाले प्रतिभाशाली को कांग्रेस के जिला, राज्य व राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली को दिल्ली भी भेजा जाएगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी वर्ग के 18 से 35 उम्र के युवा हिस्सा ले सकते है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बातों को रखने वाले युवाओं का इस कार्यक्रम में आमंत्रण है। युवाओं को आवेदन भरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो इसके लिए राज्य, जिला व प्रखंड स्तर तक टीम गठित कर उसके नम्बर को सार्वजनिक किया जाएगा। युवा इस नम्बर पर संपर्क पर अपने समस्या का समाधान कर सकते है। विमोचन समारोह में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तस्लीम अरीफ उर्फ बुलेट,जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मानसरूल हक, उपाध्यक्ष बेलाल शेख, जिला महासचिव मो नसीम आलम, विधानसभा उपाध्यक्ष जलालुद्दीन शेख, महासचिव असगर अली,विधानसभा महासचिव राजीकुल आलम, साकिर हुसैन,हबीबुर रहमान, जहीरुल इस्लाम, सागर शेख सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *