फिलिस्तीन का झंडा ताजिया में लहराने युवक गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण। मोहर्रम के अवसर पर निकले ताजिया जुलूस में लहरा रहा था झंडा। देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया है पूर्वी चंपारण का मेहसी।देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र पूर्वी चंपारण का मेहसी बन गया है। मोहर्रम के अवसर पर निकल गए ताजिया जुलूस में एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया है। युवक में मेहसी नगर का बताया जाता है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। युवको की टोली ने के आज अगले सुबह मेहसी नगर में ताजिया जुलूस निकाला जिसमे शामिल होकर गिरफ्तार युवक चार रंगों का फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई किया है। मालूम हो कि फुलवारीशरीफ गिरोह के सदस्यों की सक्रियता पूर्वी चंपारण के मेहसी और चकिया में होती रही है, जहां से देश की पुलिस एन आई एन ए पिछले दिनों छापामारी कर प्रशिक्षण कैंप का उद्वेदन किया और इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस बाबत में चकिया के डीएसपी ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट अनमोल कुमार

