तिरला पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार का मेघा कैंप का आयोजन

खूंटी: तिरला पंचायत भवन में मेघा कैंप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रमुख खूंटी शांति देवी विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा अंचल अधिकारी मधुश्री मिश्रा फागु सिंह मुंडा तिरला पंचायत मुखिया तथा सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा विभाग ,केसीसी के लिए 15 लोग लिए ,पेयजल शैलेश कुमार सिंह उपस्थित थे जिसमें 10 चापाकल मरम्मत हेतु आवेदन प्राप्त हुए ,आपूर्ति विभाग में ग्रीन कार्ड हेतु 12 लोगों ने अप्लाई किए तथा 4 लोगों ने राशन कार्ड में जोड़ने हेतु awedan दिया गया साथ ही धान अधिप्राप्ति निबंधन किया गया ,महिला बाल विकास में सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना हेतु आवेदन प्राप्त किए गए पीएम मात्री बंदना योजना के तहत 5 लोगों ने आवेदन दिए श्रम निबंधन 16 लोगों ने कराए मनरेगा के तहत भारी मात्रा में ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड भारी मात्रा में बनाया गया रोजगार सेवक सुमित्रा तथा बीपीओ खूंटी उपस्थित हुए अंचल द्वारा लगाए गए शिविर में बिरधा विधवा पेंशन तथा ऑनलाइन सुधार का आवेदन लोगों ने दिए पीएम किसान योजना के तहत लाभुकों का ईकेवाईसी कराया गया ,कृषि पशु पालन एवं सहकारिता विभाग मैं लाभुकों द्वारा बकरी पालन ,sukar पालन ,कुकुट पालन, बॉयलर कुकुट पालन ,बत्तख चूजा वितरण की योजना हेतु लाभुकों द्वारा आवेदन दिया गया, स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल लगाया गया जिसमें डॉक्टर पी के राय अपने 10 स्टाफ ओं के साथ उपस्थित होकर लोगों का उपचार किया गया ,जिसमें मुख्य तौर पर बीपी शुगर हिमोग्लोबिन तथा बूस्टर डोज भी दिया गया ,पशु पालन विभाग के तरफ से दवाई भी वितरण किया गया , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी माली जी पंचायत सेवक तिरला रणवीर सिंह केरला पंचायत के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कश्यप भी मेघा कैंप में उपस्थित होकर लोगों का सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *