पासवा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने झारखंड से मंत्री रामेश्वर उरांव सहित कई सदस्य उड़ीसा रवाना

रांची: 2-5 जून तक उड़ीसा के पूरी में होने वाले पासवा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने झारखंड से वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे सेवा विमान से गुरुवार को पुरी के लिए रवाना हो गए । चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के चुनिंदा 400 निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जबकि झारखंड के विभिन्न जिलों से 17 डेलीगेट्स अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के नेतृत्व में पूरे देशभर के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षाविदों की विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। रांची एअरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा डा.रामेश्वर उरांव ने कहा कि पासवा से मैं जुड़ा हुआ हूं।चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए मुझे पुरी बुलाया गया है।शिक्षा को लेकर पासवा अच्छा काम कर रही है। इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए और विशेष अधिवेशन के बाद फिर चर्चा करुंगा।
वहीं आलोक दूबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पासवा का राष्ट्रीय अधिवेशन देश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित की जाती है और निजी विद्यालयों का राष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र संगठन पासवा ही है जो शिक्षा सबका अधिकार की बात करता है। उन्होंने कहा डेढ़ वर्ष पूर्व जिस संगठन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मुझे सौंपी थी, आज मुझे खुशी है कि राज्य वासियों के सहयोग से सबका विश्वास हासिल करने में सफलता मिली है और आगे भी संगठन की मजबूती के प्रयास जारी रहेंगें।
आलोक दूबे ने कहा कि झारखण्ड के शैक्षणिक विषयों पर अपना दृष्टिकोण रखूंगा ताकि ग्रामीण इलाकों के बच्चों का भविष्य संवारने में मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। अधिवेशन में नई शिक्षा नीति पर विशेष चर्चा होगी।
उड़ीसा रवाना होने वाले में पासवा के प्रदेश सलाहकार रोहित प्रियदर्शी उरांव, प्रदेश महासचिव नीरज सहाय,बच्चन पाण्डेय,बेबी सिंह,सुनीता सिन्हा,आशा पाण्डेय,प्रवीण प्रकाश सिंह,इयान कुमार, अल्ताफ अंसारी,मो.नेशार, ज्ञानेश्वर दयाल,मींकू कुमार, धीरेन्द्र राम,बिपीन कुमार,राशीद अंसारी भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *