युवा राजद ने रिम्स निदेशक को सौंपा ज्ञापन, व्यवस्था सुधारने का आग्रह



रांची- झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ से मिलकर अस्पताल की अव्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है सोमवार को युवा राजद की टीम ने न्यूरो सर्जरी और अन्य विभागों का निरीक्षण किया था।इस दौरान सदस्यों ने अस्पताल की कई खामियों को देखा‌।
युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि टीम ने सोमवार को की वार्डों का निरीक्षण किया था।इस दौरान कई खामियां पाई गई थीं। हम लोगों ने अव्यवस्थाओं की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा क्योंकि पूरे प्रदेश भर के मरीजों को रिम्स से अच्छी चिकित्सा की उम्मीद होती है लेकिन यहां की व्यवस्था सही नहीं है।फर्स पर इलाज होता है, नर्सों का कमी है,साफ सफाई नहीं है, बाथरूम में गंदगी है दरवाजा नहीं है समेत कई खामियां है जिस कारण मरीज एवं उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यसचिव एवं विभागीय सचिव को भी युवा राजद ज्ञापन सौंपकर अवगत कराने का काम करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रधान महासचिव फिरोज अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव,शौकत अंसारी, सुबोध पासवान, गायत्री देवी, कमलेश यादव,संतोष राम, जफीर खान, फरहान खान समेत कई लोग शामिल रहे।

मंतोष यादव प्रवक्ता युवा राजद झारखंड प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *