गणादेश खासः झारखंड में ताश के पत्तों की तरह फेंटे जा रहे ब्यूरोक्रेट्स, दो साल में रिकॉर्ड 142 आइएएस अफसरों का तबादला

हर महीने बदले गए औसतन पांच अफसर
अंतर जिला ट्रांसफर में बह गए 50 लाख रुपए
रांचीः झारखंड में पिछले दो साल के दरमियान ताश के पत्तों की तरह ब्यूरोक्रेटेस को फेंटा गया। दो साल के अंदर रिकॉर्ड 142 आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। खास बात तो यह रही कि इन तबादलों में 50 लाख रुपए खर्च भी किए गए। कई अफसरों के विभाग दो से तीन बार भी बदला गया। इसमें अपर मुख्य सचिव से लेकर डीसी रैंक तक के अफसर शामिल हैं। हर महीने औसतन पांच अफसरों का तबादला किया गया।
कैसे खर्च हुआ 50 लाख रुपए, समझें गणित
राज्य सरकार ने अब तक 100 अफसरों को अंतर जिला ट्रांसफर किया है। इसमें डीसी, डीडीसी और एसडीओ रैंक के अफसर शामिल हैं। अंतर जिला ट्रांसफर में अफसरों को बेसिक वेतन के बराबर ट्रांसफर एलाउंस(टीए) के साथ समान ले जाने का खर्च मिलता है। प्रावधान के अनुसार अगर एक आइएएस या आइपीएस का अंतर जिला तबादला होता है तो टीए और समान ले जाने के लिए लगभग 50 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इस हिसाब से 100 अफसरों के तबादले पर 50 लाख रुपए खर्च किए गए। खास बात यह भी है कि अब तक झारखंड में बिहार सरकार के टीए अनुदान को ही फॉलो किया जा रहा है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर जो एसडीओ व डीडीसी रैंक के हैं उनके अंतर जिला ट्रांसफर पर टीए और समान ले जाने के एवज में लगभग 40 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है।
तवादलों में उड़ गई सिविल सर्विसेस गाइड लाइन की धजिज्यां
पिछले दो साल के अंदर जितने भी तबादले किए गए, उनमें सिविल सर्विसेज गाइड लाइन की धजिज्यां उड़ गईं। सिविल सर्विसेस गाइडलाइन के अनुसार नियम यह है कि किसी अफसर को दो साल के पदस्थापन के बाद ही तबादला किया जा सकता है. लेकिन नियम में यह भी है कि विशेष परिस्थिति में राज्य सरकार तबादला कर सकती है.
ट्रांसफर- पोसिस्टंग से क्या होती है परेशानी
राज्य के आइएएस अफसरों के अनुसार ट्रांसफर पोस्टिंग से काफी परेशानी होती है। राज्य के एक वरिष्ठ आइएएस के अनुसार तबादलों के कारण नये कामकाज को समझने में एक से डेढ़ माह का समय लगता है.संबंधित विभाग की नियमावली की जानकारी लेनी पड़ती है.अगर कोई महत्वपूर्ण केस चल रहा है तो उसे समझना पड़ता है.मैनपावर और योग्य कर्मियों को समझने में लगभग एक माह का समय लगता है. पुराने अफसर व सचिव के द्वारा लिए गये निर्णय और फाइलें देखने और समझने में समय लगता है. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाई होती है
कब किस दिन कितने आइएएस अफसरों का हुआ तबादला
30 दिसंबर 2019- एक
12 फरवरी 2020- एक
14 फरवरी 2020- पांच
23 फरवरी 2020- एक
14 अप्रैल 2020- 11
20 अप्रैल 2020- पांच

23 अप्रैल 2020- तीन
एक मई 2020- एक
4 मई 2020- एक
14 जुलाई 2020- 18
20 जुलाई 2020- 16
24 जुलाई 2020- 10
चार सितंबर 2020- एक
सात सितंबर 2020- एक
11 सितंबर 2020- आठ
आठ अप्रैल- 2021- सात
25 अप्रैल 2021- चार
पांच जुलाई 2021- 31
तीन अगस्त 2021- छह
16 फरवरी 2022- आठ
आठ मार्च 2022- एक
30 मार्च 2022- दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *