युवा राजद नेता ने कहा, तेजप्रताप ने मुझे नंगा कर पीटा
- सोमवार को पीड़ित रामराज यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया,कबूल नहीं
*कहा,अगर मैं राबड़ी आवास से नहीं भागता तो मेरा मर्डर हो जाता
*तेजप्रताप ने कहा,प्रदेश अध्यक्ष और सुनील सिंह के कहने पर मुझपर झूठा आरोप
गणादेश ब्यूरो
पटना: यह कहानी है राबड़ी आवास में आयोजित राजद के इफ्तार पार्टी की। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की थी। सोमवार को राजद प्रदेश कार्यालय में रोते रोते अपनी बात कहनेवाले पटना महानगर युवा राजद के अध्यक्ष रामराज यादव ने पत्रकारों से जो कहा। वह रोंगटे खड़ी करनेवाली है। 22 तारीख को हुए हादसे के बावत रामराज यादव ने राजद से इस्तीफा भी दे दिया। बकौल,रामराज यादव,तेजप्रताप यादव ने राबड़ी आवास के एक कमरे में बन्दकर उन्हें नंगा कर पीटा। मां बहन की गलियां दी। उनका जबरन वीडियो बनाया। कमाल की बात यह कि गालियां जगदानंद,तेजस्वी और खुद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी दी।
रामराज यादव ने पार्टी कार्यालय में कहा कि घटना के बाद उन्होंने जगदानंद सिंह को पूरा घटनाक्रम बताकर न्याय मांगा पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। 3 दिनों तक घर में सदमे की स्थिति में रहने के बाद वो उस पार्टी को अलविदा कहने आये, जो उनका सम्मान नहीं बचा पाए। 13 वर्षों में रामराज यादव ने पार्टी के लिए सभी लड़ाई लड़ी। पुलिस की लाठी खाई पर यह जलालत बर्दाश्त से बाहर है।
रामराज यादव कहते हैं,तेजप्रताप ने उन्हें इसलिए निशाना बनाया कि वह तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं। यानी जो तेजस्वी के साथ खड़े होंगे,उन्हें अब पीटा जाएगा।
हालांकि तेजप्रताप यादव इस घटना से इनकार करते हैं। वह इसे पार्टी में उनके विरोधी जगदानंद सिंह और सुनील सिंह की साजिश बताते हैं।

