परीक्षा से लेखन क्षमता एवं बौद्धिक स्तर होता है विकास:भगत
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में आगामी 6 फरवरी 2024 से होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर साप्ताहिक जांच परीक्षा आयोजित की गई। जैक द्वारा अपलोड किये गये मॉडल क्वेश्चन के प्रारूप के आधार पर छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे गए। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने बताया कि संस्थान में सभी बोर्ड की साप्ताहिक जांच परीक्षा आगामी बोर्ड परीक्षा की तिथि तक चलती रहेगी। आयोजित जांच परीक्षा के उपरांत छात्र-छात्राओं को मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी कई टिप्स दिए गए । उन्होंने कहा जांच परीक्षा की आयोजन से छात्र-छात्राओं में परीक्षा के प्रति डर समाप्त होता है और उनके बौद्धिक स्तर तथा लेखन क्षमता का भी विकास होता है साथ ही परीक्षा से पहले बच्चे नई ऊर्जा के साथ खुद को तैयार करते हैं तथा उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा विद्यार्थियों से अपील की जांच परीक्षा में जिले के कोई भी विद्यार्थी निशुल्क सम्मिलित हो सकते है । परीक्षा के सफल आयोजन में शिक्षिका रिया और अंजलि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

