बुंडू में पांच दिवसीय मशरूम और बागवानी का प्रशिक्षण संपन्न, डीएचओ के हाथों से लाभुकों को दिया प्रमाण पत्र

रांची: जिले के बुण्डु प़खण्ड अंतर्गत एदलहातु,कुरकुट्टा,ताऊ ग्राम पंचायत में उद्यान निदेशालय के अन्तर्गत जिला उद्यान कार्यालय के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट खूंटी के तत्वावधान में पांच दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी रेशू भारद्वाज उपस्थित हुई। उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। साथ ही सर्टिफिकेट दिया।
वहीं उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए डीएचओ रिशू भारद्वाज ने कहा कि कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय के इस स्कीम से गांव- घरों में रहने वाली महिलाएं मशरूम और बागवानी का प्रशिक्षित लेकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। इसलिए उद्यान विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली गरीब आदिवासी- मूलवासी महिला -पुरुषों को मशरूम और बागवानी का प्रशिक्षण उनके पंचायतों में दे रही है। किसानों को सिर्फ धान की खेती करने से उनका समुचित विकास नहीं हो सकता है। फल और सब्जियों की खेती,मोटे अनाज की खेती से वे अधिक आमदनी कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग देने का काम उद्यान विभाग करा रहा है। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से किसान जागरूक हो रहे हैं। साथ ही अपने आसपास महिला- पुरुषों को भी जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाएं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर अपने घरों में मशरूम की खेती कर रही हैं। यही नहीं ग्रामीण महिलाएं मशरूम से बरी,अचार,पापड़,मशरूम का लड्डू बना रही हैं। बाजार में इसकी काफी मांग होने लगी है।
वहीं एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम और बागवानी का प्रशिक्षण देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। यहां पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को बागवानी प्रबंधन, नर्सरी विकास, विभिन्न फल एवं सब्जियों की उन्नत खेती, बर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद, आर्गेनिक उद्यानिकी, बीजामृत सहित कई जानकारी दी गई। फलों में आम बागवानी, ड्रेगन फ़ूट, अमरूद, लीची, केला सहित कई फलों की बागवानी प़शिक्षण दिया गया। सब्जियों में आलू, करैला, अदरक, प्याज, लहसून, बैगन आदि की उत्तम खेती पर चर्चाएं हुई। समूह चर्चा, प्रायोगिकी क्रियाकलाप भी कराया गया।
इस अवसर पर एदेलहातू की मुखिया सीमा देवी और ताऊ के मुखिया रश्मी लौंग, एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार, ट्रेनर, पूनम संगा, अनीता देवी और प्रखंड उद्यान मित्र करिया मुण्डा, कृषि मित्र तारामनी देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *