भारत के तीनों सेनाओं एवं भारतीय नागरिकों की रक्षा हेतु पहाड़ी मंदिर में पूजा और अभिषेक हुआ

रांची:भारत के तीनों सेनाओं एवं भारतीय नागरिकों की रक्षा हेतु पहाड़ी मंदिर में पूजा और अभिषेक हुआ। राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव एवं पदाधिकारियों ने पहाड़ी मंदिर में भारत माता की तस्वीर एवं मातृशक्ति सूफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह, तस्वीर लेकर महाकाल बाबा का पुजारी मनोज बाबा के द्वारा दूध से अभिषेक किया। पिछले दो दिनों से भारत-पाक का युद्ध जोर शोर से चल रहा है भारत के तीनों सेनाओं के द्वारा पाकिस्तान के दांत खट्टे करने का काम किया है तीनों सेनाओं की रक्षा एवं 142 करोड़ भारतीय नागरिकों की रक्षा के लिए पूजा किया गया l
6 तारीख की रात्रि में भारतीय सेनन के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का घर पर हमला कर सैकड़ो आतंकवादियों को मार गिराने का काम किया। भारतीय फौजी ने सिविलियन पर हमला न कर आतंकवादियों को करने का काम किया परंतु कल संध्या में पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन से भारतीय सेनन पर हमला करने का प्रयास किया गया जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया एवं पाकिस्तान में ताबड़तोड़ गोले बरसाए गए l
आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंटी शर्मा, नितेश वर्म, प्रीति सिंह जायसवाल, सावन लिंडा, दिलीप गुप्ता, सोनू गुप्ता, सुनील यादव, सीमा केसरी रोहित यादव, शुभम गुप्ता सोनू चौधरी शहीद बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *