रसायन विभाग में पीयरसन कॉरिलेशन एवं रिग्रेशन मॉडल पर कार्यशाला का आयोजन
साहिबगंज: साहिबगंज कॉलेज के रसायन विभाग के एसजी 1 में पीयरसन कॉरिलेशन एवं रिग्रेशन मॉडल पर कार्यशाला का आयोजन रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमे डॉक्टर कुमार ने बच्चों को इस मॉडल के बारे में बताया। यह मॉडल किसी भी दो वेरिएबल्स के बीच में रिलेशन को स्थापित करता है और बताता है कि पॉजिटिव रिलेशन है या नेगेटिव रिलेशन। रिसर्च स्कॉलर सौरभ ठाकुर द्वारा प्रस्तुति प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई । इस मौके पर यूजी सेम 1, सेम 3, सेम 5 एवम् पीजी सेम 1, सेम 3 के छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और इसकी अपार संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया । कार्यशाला में विशेष रुप से पीयरसन कॉरिलेशन एवं रिग्रेशन मॉडल पर विस्तृत जानकारी दी गई एवम् भविष्य की असीम संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया ताकि शोध पत्र में इन विषयों को विस्तृत तौर पर प्रकाशित किया जा सके। इस मौके पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।