पुलिस जवान पेंशन बहाली एवं अन्य मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

बड़कागांव: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के 19 सूत्री मांग को लेकर चार चरणों का चरणबद्ध आंदोलन का शुभारंभ काला बिल्ला लगाकर किया गया। इसी आलोक में एसोसिएशन के समर्थन में बड़कागांव पुलिस अनुमंडल के अधीनस्थ थाना में पदस्थापित पुलिस के जवान आंदोलन कर रहे है। काला बिल्ला लगाकर अपने कार्य पर पदयुक्त होकर आंदोलन को समर्थन किया है। पहला चरण में 9 से 11 मार्च तक तीन दिवसीय काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जाना है। 21 मार्च को 1 दिन का भूख हड़ताल, 31 मार्च को अपने- अपने क्षेत्र में धरना प्रदर्शन एवं 14 से 19 अप्रैल तक 5 दिन का सामूहिक अवकाश में रहकर आंदोलन को सफल बनाने का एसोसिएशन ने रणनीति तय है। एसोसिएशन का 19 सूत्री मांगों में 20 दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश, एक माह का अतिरिक्त वेतन में त्रुटि, एसीपी एवं एमएससीपी में त्रुटि, सातवें वेतन के अनुरूप वर्दी, राशन, धुलाई विशेष कर्तव्य, आर्मोररा, चालक, दुरूह भत्ता, रायफल,तकनीकी, तकनीकी शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अन्य भत्ते, जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिक्लेम की व्यवस्था, या प्रतिपूर्ति की सरल प्रतिक्रिया, राज में तनाव के कारण आए दिन जवानों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या को रोकने हेतु सार्थक पहल, उग्रवादी अभियान में लगे जवान की सुविधा एवं मनोबल बढ़ाना, नए वाहन एवं राज्य के कई जिलों में पुलिस कर्मियों का कार्यालय, पारिवारिक आवास भवन एवं बैरक का निर्माण, 2004 के बाद बहाल जवानों हेतु पुरानी पेंशन योजना लागू करना आदि मांगे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *